क्या राधा ही रुक्मणी का अवतार थी?
श्री कृष्णा की प्राण प्रिया श्री राधा रानी के नाम में "श्री " लगता है इतना ही बहुत ही यह समझने के लिये की राधा रानी कौन हैं... प्रभु के हर अवतार में भगवान शिव उनके कार्यों को सरल बनाने के लिये पहले ही अंशावतार धारण करते हैं... देवी भागवत के अनुसार श्री क्रष्णा महाकाली के अंश से उत्पन्न विष्णु जी के अवतार हैं और ब्रह्मचारिणी आदिशक्ति श्री राधा रानी स्वयं भगवान शिव के अंश से अवतरित हुयी हैं जो कि इस अवतार में प्रेम भक्ति के वास्तविक रूप का ऐसा उदाहरण हैं कि स्वयं जिनके कारण श्रीक्रष्ण प्रेमावतार कहलाये जय जय श्री राधे