तेरे प्रेम के सहारे... मेरी साँस अब चलेगी, जो तू नहीं तो कान्हा, ये प्राण भी न होंगे... हम तो तेरे दीवाने , तेरे प्रेम के पुजारी... तेरे लिए जिए हैं, तेरे लिए जिएँगे... मेरी बाँह अब पकड़ लो... मुझे प्रेम से जकड़ लो, ये प्रेम की डगर पे जो चल पड़े कदम हैं.... तेरी शपथ है बाँके ये अब तो न रुकेंगे